मारवाडी नामदेव छीपा समाज का स्नेह मिलन सम्पन्न  

( 12926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 19 10:05

मारवाडी नामदेव छीपा समाज का स्नेह मिलन सम्पन्न  

जैसलमेर :- अखिल भारतीय मारवाडी छीपों का स्नेह मिलन में विभिन्न शहरों से पधारे प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार रखें, स्नेह मिलन की अध्यक्षता कर रहे श्री ताराचन्द पंवार नरोडा अहमदाबाद नें अपने विचारों बालिका षिक्षा पर जोर दिया । विचार रखनें वालों में सुरत से प्रकाष चौहान व्यवसायी, किरण भाई अहमदाबाद, जोधपुर से सुवालाल सोंलकी, रमेष सणेचा, दाउलाल भाटी, सुभाष, बाबुलाल, गोटन से रामेष्वर, सोजत से कमलकिषोर, रामचन्द्र, दिल्ली से संतोष सणेचा, पीपाड से सम्पतराज, कैलाष जी, राजेन्द्र डुगरी,  राजूजी प्रोफेसर, फलोदी से भोमराज चौहान, बाडमेर से अनिल चौहान, जितेन्द्र पंवार लोहावट से सुरेष भाटी आदि ने विचार रखें ।
        रात्रि को मौसम में अचानक बदलाव आंधी बारिष आने के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त करना पडा, दुसरे दिन स्थानीय दर्षनीय स्थल सोनार किला, गडीसर, पटवा हवेली, सालमसिंह हवेली को निहारा एवं बारिक खुदाई निकासी को लेकर अभिभूत हुवें एवं आष्चर्य किया कि उक्त काल में जब विज्ञान इतना विकसित नही था, कारिगरों ने क्या कला बिखेरी है । तनोटराय माता, लोगोंवाला, टी. पी. टावर रामगढ नहर आदि का समूह बनाकर अलग अलग टोलियों में भ्रमण दिया ।  बाहर से पधारे सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक माना कि सीमावर्तीर् जैसलमेर में स्नेह मिलन रखने से ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी हो गया ।
    अध्यक्ष ने जैसलमेर समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया खास कर भगवानदान भाटी वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त कार्यालय अधिक्षक जिला कलक्टर जैसलमेर का सम्मान भी किया, आगामी 26 मई को कोटा में होने वाले कार्यक्रम की सूचना दी एवं अधिक से अधिक समाज बन्धुओं को पधारने का निवेदन किया पूरे कार्यक्रम में राजनितिक पहचान बनाने, उच्च सेवाओं में युवाओं की भागीदारी, बालिका षिक्षा को बढावा देनें आदि पर जोर रहा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.