चुनाव आयोग ने तूतीकोरिन के होटल पर छापेमारी की

( 6335 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 19 08:05

चुनाव आयोग ने तूतीकोरिन के होटल पर छापेमारी की

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के ओत्तापिदाराम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित रूप से पैसे बांटने की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को यहां नजदीक में एक होटल पर छापा मारा गया, जहां द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन को ठहरना था। जिला अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने छापेमारी के दौरान द्रमुक नेताओं के कमरों के अलावा उनकी कारों की भी तलाशी ली। छापेमारी की कार्रवाई एक घंटे तक चली। ओत्तापिदाराम विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के एन नेहरू भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक ओत्तापिदाराम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में द्रमुक प्रत्याशी षणमुगैया के लिए स्टालिन को प्रचार करना था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.