उदयपुर। आदिनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा कविता स्थित महावीर धाम में केवलज्ञान कल्याणक दिवस के अवसर 23 वां ध्वजारोहण मुनि सुधर्मसागर महाराज की निश्रा में किया गया।
समणी आनन्दी ने बताया कि गणपतलाल क्षोत्रिय अनुष्ठान एवं हवन किया गया। अनिल वैष्णव एण्ड पार्टी तथा आदिनाथ भक्ति मण्डल की पार्टी तथा शांतिनाथ भक्ति मण्डल ज्योति गोरवाड़ा की पार्टी ने पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई।
मुख्य सूलनायक चोमुखा जी आदिनाथ की ध्वजा का लाभ सचिव काननबाला लोढ़ा ने किया। केसरिया जी की ध्वजा का लाभ अध्यक्ष रणजीतसिंह मेहता, पार्श्वनाथ भगवान,नाकोड़ा जी व पद्मावती जी की ध्वजा का लाभ संयुक्त रूप से ज्योति गोरवाड़ा,कांता वेद,दिलखुश पितलिया ने लिया। मणिभद्र देव की ध्वजा का लाभ फतहसिंह मेहता परिवार ने लिया। गौतम प्रसादी में प्रकाश मिरत, वर्द्धमान मेहता,यशवंत तलेसरा,अशोक चित्तौड़ा तथा प्रभावना समणी आनन्दी बाई द्वारा दी गई। किरणरमल सावनसुखा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साधु वैय्यावच्च का लाभ लिया। पूर्णाहुति गणपतसिंह दलाल द्वारा की गई। संचालन प्रियंका शर्मा ने किया। ं