दस्त नियंत्रण पखवाड़े को लेकर बैठक आयोजित

( 3494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 19 04:05

दस्त नियंत्रण पखवाड़े को लेकर बैठक आयोजित
कोटा  । जिले में आयोजित होने जा रहें एनिमिया मुक्त राजस्थान व दस्त नियंत्रण पखवाड़े की तैयारियों को लेकर मंगलवार को परिवार कल्याण कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमे डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ गिरधर गुप्ता ने अभियान के जिला नोडल अधिकारी डीपीएम शहरी एवं ग्रामीण, सभी बीसीएमओ एवं बीपीएम से अभियानों की कार्ययोजना एवं विभिन्न रिपोर्टिंग प्रपत्रों के संदर्भ में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ गिरधर गुप्ता ने बताया कि दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 मई से 9 जून तक अयोेजित होगा। इसमे पांच साल से छोटे बच्चों वाले घरों में आशा सहायोगिनियों के माध्यम से दस्त के दौरान उपचार में कारगर ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां निशुल्क वितरित करवाई जाएंगी। साथ ही अस्पतालों में भी ओआरएस-जिंक कॉर्नर स्थापित किये जाएगें। बैठक में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने ब्लॉकवार जिंक टेबलेट्स और ओआरएस पैकेट्स की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्र तक जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट्स की उपलब्धता तथा चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस, जिंक कॉर्नर स्थापित करने व आईईसी प्रचार सामग्री के वितरण एवं प्रदर्शन के निर्देश दिए। बैठक में डीपीएम नरेन्द्र वर्मा ने अभियान के दौरान हाथ धुलाई के महत्व एवं सही तरीके से हाथ धोने के बारे में जानकारी देते हुए अभियान के दौरान आमजन में इस गतिविधी की सुनिश्चता करने को कहा। उन्होने बताया कि बाल मुत्यु का 10 फीसदी अकेले दस्त रोग  के कारण होती है। मुख्य रूप से होने वाले यह मौतें गर्मी एवं बरसात के मौसम के दौरान होती हैं। इसकी रोकथाम के लिए हर साल यह पखवाड़ा चलाया जाता है।   

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.