३० दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर १६ मई से

( 7433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 19 04:05

३० दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर १६ मई से

उदयपुर। सोभागपुरा ग्राम पंचायत एवं लियो मार्शल आर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी १६ मई से ३० दिवसीय महिला आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर भूपालपुरा स्थित कराटे डोजो पर आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम की संयुक्त निदेशक मोनिका प्रजापत ने बताया कि शिविर में सेल्फ डिफेंस से संबंधित बेसिक कराटे तकनीकों का प्रशिक्षण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिये प्रातः ६ से ९ बजे तक तथा शाम को ४ से ९ बजे तक प्रतिदिन एक-एक घण्टे के बैच आयोजित किये जायेंगे। एक माह का प्रशिक्षण लेने के बाद अकादमी की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

राज्य सरकार की बालिका बचाओं,बालिका पढाओं और महिलओं को आत्मसम्मान से जीना सिखानें व मुसीबत के वक्त आत्मरक्षा करने जितना काबिल बनाने के उद्देश्य से सोभागपुरा पंचायत की सरपंच कविता जोशी एवं क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल पिछले ३ वर्षो से मासिक एवं वार्षिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

अब तक ४५० से अधिक बालिकओं एवं ग्रामीण पिछडे वर्ग की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है,साथ ही महिलाओं को रोजगारोन्मुख कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.