बीईंग मानव अभियान करेगा छाता वितरण

( 5208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 19 07:05

बीईंग मानव अभियान करेगा छाता वितरण

उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट आईएनआईएफडी के सहयोग से अपने बीईंग मानव प्रोजेक्ट के तहत गर्मी के मौसम में धूप से बचाव के लिये शहर में उन जरूरतमंद लोगों को छाते वितरण करेंगे जो छाते के अभाव में रोजगार कर रहे है।

एम स्क्वायर के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि ’बीइंग मानव’ उदयपुर शहर में सामाजिक सरोकारों से जुडी गतिविधियां आयोजित करता आ रहा है। उक्त गतिविधियों की श्रृख्ंाला में तहत ’छाता अभियान’ के तहत आम लोगों से अपील करते है कि पुराने अनुपयोगी छाते एवं वस्त्र् रखे हुए हो तो वे हमारें पास ले कर आये, हम उन छातों एवं वस्त्रें को जरूरतमंदो को वितरण कर उन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनायेंगे।

बीइंग मानव की संयोजिका कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि बीइंग मानव द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक अभियान का उद्देश्य ’केवल और केवल सामाजिक सरोकारों से जुडी गतिविधियों का आयोजन करना है तथा भविष्य में इन्ही उद्देश्यों को साथ लेकर लगभग प्रत्येक माह अनूठे अभियान आयोजित किये जाएंगे। बीइंग मानव की पूरी टीम ’उदयपुर शहर वासियों से अपील करती है कि समाज सेवा से जुडें इन अभियानों में अपना यथासंभव सहयोग प्रदान कर इन पुण्यार्थ आयोजनों में भागीदार बने।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.