अभिरूचि शिविर आज से

( 6896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 19 04:05

अभिरूचि शिविर आज से

बाडमेर। भारत विकास परिषद एवं बाडमेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभिरूचि शिविर ११ मई से १० जून २०१९ तक स्थानीय सेवा सदन, बाडमेर में आयोजित होगा। इस शिविर में हैण्डराइटिंग एण्ड केलिग्राफी, .डांस एण्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट, मेहंदी आदि के बारे में संभागियों को अभ्यास करवाया जाएगा।

  भारत विकास परिषद के सचिव ओम जोशी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इसमें समय-समय पर अभिरूचियों के अलावा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में कई तरह के नवाचार करवाए जाएंगे, जिससे संभागियों को वर्तमान में घटित हो रही विभिन्न जानकारियां उपलब्ध हो सकें। बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में भाग लेने हेतु ६ से १२ वर्ष के बालक तथा ६ से १६ वर्ष तक की बालिकाएं पंजीकरण हेतु स्थानीय सेवा सदन में संफ कर सकती है। उन्होंने बताया कि शिविर प्रभारी श्रीमती वंदना तापडया और प्रशिक्षिका अनिता लखानी ने विभिन्न घटकों से इस हेतु जनसंफ का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शिविर में प्रतिदिन प्रार्थना, ध्यान, योग एवं अभिरूचियों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी।   

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.