अखिल भारतीय मारवाडी नामदेव छीपा समाज का स्नेह मिलन आज

( 29977 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 19 10:05

अखिल भारतीय मारवाडी नामदेव छीपा समाज का स्नेह मिलन आज

जैसलमेर ः- आज दिनांक ११-५-२०१९ को अखिल भारतीय मारवाडी छीपा समाज का स्नेह मिलन स्थानीय गीता आश्रम हनुमान चौराहा जैसलमेर में रखा गया है ।

     उक्त स्नेह मिलन में भाग लेने हेतु समाज के विभिन्न स्थानों के समाज के वरिष्ठ जन, शिक्षाविद्, उद्योगपति, व्यवसायी,  समाजसेवी आदि चैन्नई, उमरगांव, अक्लकुआं, मैसुर, बगलोर, वैलपुर, मालेगांव, विजयनगर, नासिक, अहमदनगर, चित्रगुन्टा, जबलपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद, सुरत, सिकन्दराबाद, मुम्बई, इन्दौर, उत्तराखण्ड, दिल्ली, जयपुर, टोंक, सुमेरपुर, शिवंगज, ब्यावर, बर, पीपाड, सोजत, पाली, जोधपुर, फलोदी, बाडमेर, बालोतरा, बीकानेर, बींदासर, नोखा, सायला, पोकरण, मोरिया, लोहावट आदि गावंों से पधारेगें ।

     स्नेह मिलन अहमदाबाद से पधारे वरिष्ट समाजसेवी श्री ताराचन्द जी पंवार की अध्यक्षता में दोपहर ४ बजें आयोजित किया जावेगा जिसमें प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय पर समाज की भूमि/भवनों के संरक्षण हेतु चर्चा, बालिका शिक्षा पर अत्यधिक जोर, समाज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं उच्च पदो के लिए प्रतियोगिताओं की तैयारियों हेतु चर्चा, १० करोड की आबादी होने के बावजूद आई ए एस, आई पी एस सांसद, विधायक नही होने पर समाज को संगठित कर राजनीतिक पार्टीयों को टिकट देने हेतु बाध्य किये जाने हेतु चर्चा, समाज के विकास हेतु सुझाव आदि पर पूर्ण चर्चा आये हुवें समाज बन्धुओं द्वारा की जायेगी ।

          सुबह रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर इन समाज बन्धुओं को ले जाने हेतु बस की व्यवस्था रहेगी, दिनांक १२-५-१९ को सुबह सीमावर्ती क्षेत्र के चमत्कारी तनोट माता मन्दिर के दर्शनार्थ बस की व्यवस्था रखी गई एवं वापसी पर जैसलमेर के दर्शनीय स्थानों लुद्रवा, कुलधरा एवं स्थानीय किला, गडीसर तालाब, स्थानीय छीपा समाज का श्श्री श्यामजी का मन्दिर किसनधाट आदि का भ्रमण रहेगा ।  

        दिनांक १०-५-१९ को इस आयोजन में आने वालों का जैसलमेर समाज के बन्धुओं द्वारा मालाओं, साफाओं से स्वागत सत्कार किया जा रहा है देर रात्रि तक आने का सिलसिला जारी है जिनके ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था भी गीता आश्रम जैसलमेर में रखी गई ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.