’’ विद्यालय में सत्रांत बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन ’’

( 13713 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 19 09:05

 ’’ विद्यालय में सत्रांत बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन ’’

स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाबला में आज सत्र 2018-19 के अन्तिम दिवस पर शिक्षा विभाग के निर्देषानुसार सत्रांत बाल सभा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री शिवानन्द यादव, कमाण्डेंट 149 बटालियन बी.एस.एफ. एवं अध्यक्षता संकलन अधिकारी श्रीमती बलवीर तिवाड़ी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह झाला, PTA अध्यक्ष श्री भीम सिंह थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्य श्री राजेष कुमार व्यास एवं मुख्य अतिथि श्री यादव, श्रीमती तिवाड़ी एवं विषिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पष्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए प्रधानाचार्य महोदय द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पष्चात् छात्र छात्राओं द्वारा देषभक्ति गीत, कवितायें, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में आगे कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यालय के होनहार विद्यार्थियां को पुरस्कृत किया गया । साथ ही इस अवसर पर 12 नवप्रवेषित छात्रों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया एवं निःषुल्क पाठ्य पुस्तक भेंट की गयी। श्री शिवानन्द यादव द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में अनुषासन का महत्व समझाया गया तथा विद्यालय में एन.सी.सी., स्काउट आदि गतिविधियों के संचानल करने एवं उसमें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

साथ ही श्रीमती बलवीर तिवाड़ी द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की प्रषंसा करते हुये इसे ओर अधिक ऊर्जावान बनाने का कहा गया एवं वर्तमान में फैली खसरा रूबेला बीमारी के बारे में इसके लक्षणों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इस की रोकथाम के  लिये इससे संबंधित सभी टीकों को समयबद्ध तरीके से लगवाने का आह्वाहन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बालसभा के सभापति के रूप में मनोनित विद्यालय की छात्रा कुमारी संतोष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन श्रीमती मंजूला वरिष्ठ अध्यापिका एवं श्री भूरा राम सुथार अध्यापक द्वारा किया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.