हिन्दुस्तान जिंक वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

( 9913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 19 05:05

हिन्दुस्तान जिंक वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक की इकाई दरीबा कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) को बेस्ट वाटर एफिशिएन्ट प्लान <=500 मेगावाट (सीपीपी) की श्रेणी में ’’वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड-२०१९’’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दरीबा सीपीपी को भारत सरकार के कोयला विभाग के पूर्व सचिव श्री आलोक परती तथा पॉवर विभाग के पूर्व सचिव श्री अनिल राजदान ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया।

हिन्दुस्तान जिंक दरीबा सीपीपी के निकट बांध के ताजा पानी को सेवन के लिए बचत के साथ सीपीपी का १०० प्रतिशत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। 

यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक की ओर से दरीबा सीपीपी ऑपरेशन विभाग के श्री नमन कंबोज ने ग्रहण किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.