डीपीएस, उदयपुर का कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत

( 11639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 19 05:05

डीपीएस, उदयपुर का कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के परिणाम ने गत कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2018-19 की परीक्षा में विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा। इस परिणाम में येलीना विमल तथा श्रेया श्रीवास्तव ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। विद्यालय के कुल 208 परीक्षार्थियों में से 198 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें 74 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शैक्षणिक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। येलीना विमल ने गणित विषय में, आर्यमन अग्रवाल विज्ञान विषय में तथा हिमांशी कुमावत व श्रेय जैन सामाजिक विज्ञान विषय में सौ मे से सौ अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द जी अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया,  प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमति शालिनी सिंह ने छात्रों व उनके परिवारजनों को अनेको बधाइयाँ दी व जीवन में इसी तरह से सफलता अर्जित करते रहने के लिए प्रेरित किया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.