भारतीय लोक कला मण्डल में नाटक ’’मास्टर साहब‘‘ का मंचन

( 10650 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 19 04:05

भारतीय लोक कला मण्डल में  नाटक  ’’मास्टर साहब‘‘ का मंचन

उदयपुर|   भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में आज दिनांक ०७ मई २०१९ , मंगलवार को गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर की जन्मतिथी और उदयपुर शहर के स्थापना दिवस पर नाटक ’’ मास्टर साहब का मंचन होगा।

संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दी परफोरमर्स उदयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में विगत एक माह से चल रही नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ’’ मास्टर साहब ‘‘ पर आधारित नाटक जिसका नाट््य रूपांतरण और निर्देशन डॉ. लईक हुसैन ने किया है का मंचन  आज दिनांक ०७ मई को गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर की जन्मतिथी और उदयपुर शहर के स्थापना दिवस पर किया जाएगा।

 

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेषक डॉ. लईक हुसेन ने बताया कि ’’ नाटक मास्टर साहब की कहानी एक गरीब परिवार में पले- बडे, मासूम हरलाल पर केन्द्रीत है । हरलाल की मॉ ने दूसरों के घरो में काम कर के उसका पालन- पोशण कर उसे पढाया- लिखाया। दूसरों के घरों में काम करते हुए उसकी मॉ को मिली प्रताडनाओं के कारण ही हरलाल स्वभाव से दब्बु एवं झेपु बालक रहा। पढाई को आगे जारी रखने के लिये वह गॉव से षहर आया । और वहॉ एक साहूकार के घर पर उसके बच्चे को पढाने व घर का छोटा मोटा काम करके वही रहने लगा। बच्चे को आत्मीयता के साथ पढाते हुऐ वह उसके काफी निटक आ जाता है , उसकी यह निटकता साहूकार और उसके परिवार को अच्छी नहीं लगती है और इस कारण वह उसे अपने घर से निकाल देते है। कालांतर में वही छोटा बच्चा अपनी महत्वकांषा की पूर्ति हेतु हरलाल के घर से उसे बिना बताये उसके कार्यलय की राषी लेकर चला जाता है। रूपयों के कारण हरलाल को प्रताडत किया जाता है और वह इस आघात को सहन नहीं कर पाता है और इस संसार से विदा हो जाता है।

 

उन्होने यह भी बताया कि ’’मास्टर साहब‘‘ नामक मार्मिक कहानी पर आधारित नाटक का मंचन भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाषी रंगमंच पर सांय ७ः३० बजे किया जाएगा जिसमें दर्षको का प्रवेष निः षुल्क रहेगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.