जनजाति विद्याथियों के द्वारा निर्मित सामग्री को शिल्पग्राम उत्सव में प्रदर्शित करने के होंगे प्रयास

( 5325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 19 05:05

जनजाति विद्याथियों के द्वारा निर्मित सामग्री को  शिल्पग्राम उत्सव में प्रदर्शित करने के होंगे प्रयास

उदयपुर / जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जनजाति आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासो में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन शिविर “स्पन्दन... एक अभिनव प्रयास“ के तहत बनाए जाने वाले उत्पादों को शिल्पग्राम उत्सव के दौरान प्रदर्शित कर प्रतिभाओं को प्लेटफाॅर्म प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। इस हेतु विभाग से जुड़े अधिकारियों ने टीएडी की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती अंजलि राजौरिया को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

परियोजना अधिकारी गीतेशश्री मालवीय ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर के दौरान सृजनात्मक एवं रचनात्मक कौशल विकास के तहत रंगोली, मांडना, बुक बाइंडिंग टाई एण्ड डाई, मकरम आदि गतिविधियों से बच्चो ने करके सिखने द्वारा सामग्री तैयार की जा रही है। प्रातःकालीन सत्र में योग, ध्यान एवं मार्शल आर्ट का अभ्यास कराया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.