राजस्व वसूली पूर्ण नहीं करने पर दिए गए आरोप पत्र

( 5553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 19 04:05

राजस्व वसूली पूर्ण नहीं करने पर दिए गए आरोप पत्र

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी  के निर्देशानुसार निगम के सचिव (प्रशासन) श्री एन. एल. राठी ने लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में पिछडनें के कारण आरोप पत्रा दिए। 

प्रबंध निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उन्हें दिए गए लक्ष्यों को यथासंभव समय पर पूर्ण करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सचिव (प्रशासन) ने बताया कि शुक्रवार ३ मई को अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले कार्यालयों के २ वृत्तों एवं २० उपखण्डों के अधिकारियों को वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के मुकाबले वित्तीय वर्ष २०१८-१९ में राजस्व वसूली शत-प्रतिशत नहीं करने के कारण आरोप पत्रा दिए गए, जिनमें बांसवाडा एवं नागौर वृत्त के लेखाधिकारियों/सहायक लेखाधिकारियों को आरोप पत्रा दिए। साथ ही २० उपखण्ड जिनमें बांसवाडा के आनन्दपुरी, बागीदौरा, कुशलगढ, प्रतापगढ वृत्त के अरनोद, पीपलखूंट, नागौर वृत्त के कुचामन, डेगाना, रियांबडी, मौलासर, जायल, लाडनूं, डीडवाना, परबतसर, उदयपुर वृत्त के सराडा, वल्लभनगर, झाडोल, भीण्डर, चित्तौडगढ वृत्त के कपासन, बस्सी, राशमी के सहायक अभियंता कार्यालयों के सहायक राजस्व अधिकारियों को भी शत-प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं करने एवं अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से नहीं करने के कारण आरोप पत्रा दिए गए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.