एनटीपीसी लि. द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 6724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 19 04:05

छीजत में कमी लाने एवं राजस्व में बढोतरी हेतु प्रशिक्षण

एनटीपीसी लि. द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन सभागार में एनटीपीसी लि. द्वारा संचालित टी एण्ड डी लोसेज में कमी लाने, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार ३ मई को आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अधीक्षण/अधिशाषी/ सहायक अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्युत छीजत में कमी लाने एवं राजस्व में बढोतरी करने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनके कार्यान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एनटीपीसी लि. के मुख्य प्रबंधक श्री आशीष कुण्डू एवं देहली ट्रांस्को के उप महा प्रबंधक श्री हितेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 इस मौके पर निगम के निदेशक (वित्त) श्री एसएम माथुर, कार्यवाहक संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अति. मुख्य अभियंता श्री के. एस. सिसोदिया सहित लगभग ३० प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.