उत्कृष्ट रहा हिंद जिंक विद्यालय का परिणाम

( 7020 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 19 04:05

उत्कृष्ट रहा  हिंद जिंक विद्यालय का परिणाम

चित्तौडगढ| केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं के घोषित परिणामों में हिंद जिंक स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विज्ञान संकाय में परिणाम शत - प्रतिशत रहा । २४ में से २४  विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की । भाग्यश्री षर्मा एवं दीपेश शर्मा ने ९५.६ प्रतिशत के साथ  संयुक्त रुप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया, व  श्रेयल जैन ९३.४ व प्रियांष भण्डारी  ९२.२ प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । चार्वी पारीख ने ९० प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में २५ विद्यार्थियो ं मे ं से २३ विद्यार्थियो ं ने प्रथम श्रेणी मे ं परीक्षा उत्तीर्ण की।  दो विद्यार्थी दिव्तीय स्थान पर रहे।वाणिज्य संकाय में ९३ प्रतिशत के साथ रिशिका सुराणा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रहे संयुक्त रुप से  नमन काबरा व श्रुति डाड  ८९.८ प्रतिशत के साथ । तृतीय स्थान प्राप्त किया समृद्धि सोमानी ने  ने ८७ प्रतिशत अंकों के साथ । चंदेरिया लड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड एवं विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा तथा वित्तप्रमुख एवं सचिव हेमेन्द्र शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु नायर व उप प्राचार्य एम. आर. वी झा ने हर्षित भाव से विद्यार्थियों , शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई प्रेशित की ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.