भारतीय लोक कला मण्डल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर १५ मई से प्रारम्भ

( 10370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 19 04:05

भारतीय लोक कला मण्डल में  ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  १५ मई से प्रारम्भ

उदयपुर| भारतीय लोक कला मण्डल, में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  १५ मई से प्रारम्भ होगा।

संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर अपनी स्थपना से ही लोक कलाओं के प्रचार - प्रसार के साथ ही लोक कलाओं को आमजन तक पहुचॉने के उद्धेश्य से प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  का आयोजन करता रहा है इसी उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा इस वर्ष भी दिनांक १५ मई से २० जून २०१९ तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  का आयोजन किया जा रहा है।

निदेषक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि दिनांक १५ मई से २० जून २०१९ तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  में लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, पुतली निमार्ण, पेंटिग, पेपर क्राफ्ट, टेराकोटा क्राफ्ट जैसे विविध विशयों पर प्रशिक्षण  दिया जाएगा। इस ग्रीष्मकालीन शिविर  के अर्न्तगत ८ वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण  दिया जाएगा ।

डॉ हुसैन ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से  उडसा के शास्त्रीय नृत्य ओडसी कि कार्यशाला का आयोजन दिनांक १५ से २२ मई २०१९ के मध्य किया जा रहा है जिसमें ओडिसी नृत्य के प्रसिद्ध नर्तक एवं कोरियोग्राफर कृष्णनेन्दु साहा कोलकोता से आकर शिविर  में नृत्य का प्रशिक्षण  देंगें। इस नृत्य शिविर  में प्रातः ९ से ११ बजे तक ६ से १३ वर्ष तक के बच्चों को तथा शाम को ४ः३० से ६ः३० बजे तक १४ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रशिक्षण  दिया जाएगा। उक्त शिविर  के समापन अवसर पर लोक कला मण्डल के मुक्ताकाषी रंगमंच पर प्रतिभागीयों की प्रस्तुतियॉ होगी।

उन्होने यह भी बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण  शिविर  के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में प्रषिणार्थीयों को प्रस्तुति परक कार्यक्रम देने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा । शिविर  में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.