सुब्रतो कप क्वालीफायर्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार जिंक फुटबाल

( 12184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 19 04:05

सुब्रतो कप क्वालीफायर्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार जिंक फुटबाल

उदयपुर। जिंक फुटबाल अकादमी ने झुंझनू में 1 से 3 मई के बीच होने वाले प्रतिष्ठित सुब्रतो कप अंडर-17 टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिंक फुटबाल अकादमी के मुख्य कोच सुरेश कटारिया ने कहा कि जिंक फुटबाल अकादमी की टीम जावर के डीएवी एचजेडएल स्कूल का प्रतिनिधित्व करेगी। अकादमी में शामिल सभी खिलाड़ी 15 साल से कम आयु के हैं और ये क्वालीफायर्स में टाप पोजीशन हासिल करना चाहते हैं। क्वालीफायर्स में राजस्थान के 13 स्कूलों की टीमों के बीच टक्कर होनी है और इन सबका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करना है।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाने वाला और भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट देश का सबसे प्रसिद्ध अखिल भारतीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट है। वर्ष 1960 में शुरू किया गया यह टूर्नामेंट देशभर के सभी राज्यों में सब डिवीजन, जिला एवं डिविजन स्तर पर पीलिम इंटर स्कूल टूर्नामेंट आयोजित कराता है। इसके बाद देशभर के सभी राज्यों की टीमों के बीच इंटर स्कूल फाइनल्स का आयोजन होता है। राज्यों में इंटर स्कूल टूर्नामेंट जीतने वाली टीमों को दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य सुब्रतो कप टूर्नामेंट में खेलने का सौभाग्य मिलता है। राजस्थान के 13 स्कूलों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। डीएवी एचजेडएल स्कूल के खिलाडिय़ों को जयपुर के कैम्बिज हाई कोर्ट स्कूल, प्रिंस स्कूल (सीकर) और सीएच एमआरएम सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल (श्री गंगानगर) के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है। इस ग्रुप की टापर टीम को 3 मई को सेमीफाइनल खेलेगी और फिर इसी दिन ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा। 

सुब्रतो कप क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने वाली जिंक फुटबाल की 16 सदस्यीय टीम में आयुष कुश्वाहा, अन्शय गोयारी, संदीप मरांडी, मंदीपसिंह सोलंकी, अतुलकुमार मीना, जोकोनिया नारजारे, सुवीन स्वामी, अमन खान, मोहम्मद अदनान, सोनू, हिमांशु, अनुभवसिंह नेगी, राजेश्वर सिंह, मोहम्मद रिया, गौरव मीना और सुभाष दामोर को शामिल किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.