राउंड टेबल इंडिया ने लगाया फर्नीचर एवं मिनी लाइब्रेरी बनायी

( 6947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 19 02:05

राउंड टेबल इंडिया ने लगाया फर्नीचर एवं मिनी लाइब्रेरी बनायी

 राउंड टेबल इंडिया ने लई का गुडा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक आवासीय विद्यालय में 41 आरर्स क्लब के सहयोग से 100 बच्चों के बैठने के लिये 50 बेंच और 50 डेस्क,4 ग्रीनबोर्ड, 10 चेयर, 4 टेबल्स और 100 पुस्तकों के साथ 2 लाइब्रेरी यूनिट की स्थापना के लिए 100 पुस्तकों का दान किया है।

राउण्ड टेबल इंडिया के वरुण मुर्डिया एवं 41 आरर्स क्लब के गौतम हिंगड ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6, 7,व 8 की कक्षा के छात्रें के लिए एक आवासीय स्कूल है जहंा 100 छात्रें को दाखिला दिया गया था, जिन्हें तुरंत नामांकित किया जाएगा।

इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धुव डालमिया, एरिया चेयरमैन विनम्र जलान और नेशनल प्रोजेक्ट्स संयोजक ने स्कूल के इंचार्ज कचरू लाल मीणा को प्रोजेक्ट सौंपा। इस परियोजना से स्कूल में पढने वाले 100 बच्चों को तुरंत लाभ मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.