व्यय प्रेक्षक ने मतदाता जागरूकता महिला रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

( 7379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 19 05:04

विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

व्यय प्रेक्षक ने मतदाता जागरूकता महिला रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उदयपुर / भारत निवार्चन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक डाॅ. एस.एस. भदौरिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र खैरवाड़ा में प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित स्वीप गतिविधियों में भाग लिया एवं ‘‘महोत्सव -मत का अधिकार’’ के तहत् आयोजित महिला रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजीविका, आॅंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रेक्षक ने खैरवाड़ा के पलसिया में, श्री केशरियाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव एवं पीपली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहाॅं के सेक्टर मजिस्ट्रेट, बूथ लेवल अधिकारियों, ग्रामीणों, विकास अधिकारी, सहायक मेल नर्स, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों व ग्राम सेवक से संवाद किया।

वहीं प्रेक्षक श्री भदौरिया ने उदयपुर ग्रामीण के टीडी एवं शहर के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जोगी की मगरी पुलां, सेंट मेरिज काॅन्वेन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेट सी, नया फतहपुरा एवं सेन्ट पाॅल सी.से. स्कूल, भूपालपुरा, सेन्ट्रल एकेडेमी, सरदारपुरा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, सहायक व्यय प्रेक्षक,सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सभी मौजूद रहे। सभी मतदान केन्द्रो पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देशित न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये।

--000--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.