लोकतंत्र उत्सव में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य- डॉ कुमावत

( 11719 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 19 05:04

लोकतंत्र उत्सव में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य- डॉ कुमावत

 आज आलोक संस्थान व आलोक इंटरेक्ट क्लब के सयुक्त तत्वाधान में निर्वाचन आयोग कलेक्ट्रेट उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज यहां छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान जागरूकता हेतु रंगोली चित्रण की आकर्षक प्रस्तुति की गई।

रैली को संस्थान निदेशक डॉ कुमावत , प्राचार्या पुष्पा टांक, नारायण चौबीसा, ललित कुमावत आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया तथा पोस्टर का विमोचन कर छात्रों द्वारा बनाई रंगोली की सराहना की।

 उपस्थित छात्र छात्राओ एवं समुदाय को सम्बोधित करते हुए अभियान संयोजक एवं निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने कहा कि मतदान उत्सव महज एक वोट नहीं है , यह राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में हमारी एक आहुति है, जिसके परिणाम हमें 5 साल तक निरंतर मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि  100% मतदान पूरे राष्ट्र को सुरक्षित और विकास के पथ पर लाता है इसलिए सभी को मतदान करना चाहिए।

  इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदान अभियान में भूमिका निभाते हुए सभी छात्रों ने " ना नशे से ना नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से" , "जन-जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है"  "बच्चा-बच्चा करे पुकार, तुम वोट डालना हर बार" जैसी नारेबाजी कर पूरे लोगों को 100% मतदान का संदेश भी दिया। 

   इस अवसर पर रविन्द्र शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा, चन्द्रशेखर कुमावत, जगदीश शर्मा, महेंद्र राजोरा, किशन गन्धर्व आदि इंटरेक्ट के पदाधिकारी व छात्र उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.