स्काउट गाइड ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

( 11120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 19 05:04

स्काउट गाइड ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

बून्दी |  भारत स्काउट गाइड बूंदी के तत्वावधान में इन दिनॉन पेच ग्राउंड पर चल  रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के तरीके सीखें।

 

शिविर संचालक सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि किशोर व युवा स्काउट गाइड को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए स्वयं को तैयार कर सामुदायिक उपादेयता का सृजन करने के लिए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन  में हमारी भूमिका विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कोटा से आयें असिस्टेन्ट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर पूण सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला को संबोंधित करते हुए शेखावत ने प्राकृतिक आपदाओं से मानव जीवन के खतरों को स्पष्ट करते हुए जलीय दुर्घटनाओं,बाढ़,भूकम्प व आकस्मिक आपदाओं के प्रबंधन  में प्रयुक्त सहायता सामग्री के उपयोगों का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया।पुलिस विभाग के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक जसराज भारती व गोपाल ने जल में डूबते व्यक्ति को बचाने, बाढ़ बचाव,कृत्रिम श्वसन व प्राथमिक चिकित्सा की विधियों का प्रायोगिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में संचालक दल के रूप में वरिष्ठ दक्ष प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी,रामलाल मेघवाल, राजेन्द्र प्रसाद सरोया व नीरज कुमार शर्मा  प्रशिक्षणार्थियों को नागरिक सुरक्षा विधियों व स्काउट कला का प्रशिक्षण प्रदान किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर,जनरल सैल्यूट के साथ व रोवर लीडर रमेश पारीक ने स्कार्फ़ पहनाकर अभिनंदन किया । सीओ गिरिराज गर्ग ने शिविर जानकारी में बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर से आये बावन प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रकार,उनसे बचाव उपचार, प्राथमिक सहायता ,आपदा प्रबंधन का सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।सँभागियों ने कार्यशाला में आपदा प्रबंधन साधनों के उपयोग व देखभाल की विधियों का प्रदर्शन किया। ट्रेनिंग कॉउंसलर नीरज कुमार शर्मा ने हर्षनाद के साथ करतल ध्वनि का प्रदर्शन किया। राजेन्द्र प्रसाद सरोया ने आभार प्रकट किया। कार्यशाला संचालक कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.