शिविर में पहले दिन १४० को मिला उपचार

( 4527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 19 04:04

शिविर में पहले दिन १४० को मिला उपचार

उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के हार्ट एंड वेस्कूलर सेंटर में बुधवार से तीन दिवसीय ह्दय चिकित्सा परामर्श शिविर शुरू हुआ। पहले दिन शिविर में १४० ह्दय रोगियों को उपचार दिया गया। यह शिविर शुक्रवार तक जारी रहेगा।

जीबीएच के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के हार्ट एंड वेस्कूलर सेंटर में शिविर के पहले दिन १४० रोगियों को वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक और डॉ. अमित खंडेलवाल ने निःशुल्क परामर्श दिया। इसमें १०८ रोगियों की निःशुल्क ईसीजी की गई। शिविर में हॉस्पीटल प्रबंधन ने ह्दय रोगियों की सुविधार्थ ईको स्क्रीनिंग तीन सौ रूपए, टीएमटी चार सौ रूपए और लिपिड प्रोफाइल एक सौ रूपए में उपलब्ध कराई है। इस दौरान एंजियोग्राफी के लिए चयनित रोगियों को सिर्फ २४९९ रूपए में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह शिविर शुक्रवार तक सुबह १० से दो बजे तक जारी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.