नया बैकहो लोडर टाटा हिताची शिनराय पेश करने की घोषणा

( 5781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 19 04:04

नया बैकहो लोडर टाटा हिताची शिनराय पेश करने की घोषणा

उदयपुर। दक्षिण के बाजार, छत्तीसगढ, झारखंड, विदर्भ, नागपुर, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, वाराणसी फरीदाबाद और जोधपुर में सफलतापूर्वक पेश करने के बाद टाटा हिताची ने आज उदयपुर में नया बैकहो लोडर टाटा हिताची शिनराय पेश किया।  शिन नाकाजीमा, निदेशक, सेल्स, मार्केटिंग और ग्राहक सेवा, टाटा हिताची ने कहा कि उदयपुर में शिनराय पेश कर हम बहुत गौरवान्वित हो रहे हैं। राजस्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और हमें विश्वास है कि नए जमाने का यह बैकहो लोडर बहुत जल्द अपनी पहचान बना लेगा। उन्होंने कहा कि टाटा हिताची की नई पेशकश शिनराय सक्षमता और विश्वसनीयता के बुनियादी सिद्धांतों पर डिजाइन और तैयार की गई मशीन है। इंजीनियरिंग की मिसाल यह मशीन अपने नए और आधुनिक फीचरों के साथ अपने नाम के अनुकूल काम करती है। शिनराय एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ भरोसा, विश्वसनीयता और आत्मविश्वास है।

हेमंत माथुर, एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग ने बताया कि टाटा हिताची शिनराय हर जगह ‘पहुंच’ और खुदाई की ताकत में अपने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें नई फ्रंट एण्ड लोडर ज्योमैट्री और अटैचमेंट के अनुकूल डिजाइन है। इसलिए यह सही मायनों में एक सक्षम मशीन है। इस सक्षमता को और दमदार बनाता है ‘कम आरपीएम पर ज्यादा टॉर्क’ वाला इंजन जिसके साथ इसके पूरे स्पेक्ट्रम में भरपूर रिजर्व पावर है जो इसकी सक्षमताओं में आत्मविश्वास भर देता है। केबिन में *यादा जगह है। काम करने के कंट्रोल पर पकड आसान है। पूरी तरह मैकेनिकल ड्राइव ट्रेन, इन-लाइन फ्यूल इंजेक्शन पम्प, खास वारंटी और सपोर्ट पैकेज के अतिरिक्त इनसाइट (टाटा हिताची टेलीमैटिक्स सुइट) इनैबल्ड है। ग्राहकों को एयरकंडिशंड केबिन का विकल्प भी है। इतनी खूबियों के संग टाटा हिताची शिनराय यकीनन ग्राहकों को नया आत्मविश्वास और भरोसा देगी। नए जेनरेशन इंजीनियरिंग के प्लैटफार्म पर तैयार शिनराय सभी क्षेत्रों में कामयाबी के लिए बनी है। यह मशीन ठोस भरोसे के साथ बेजोड विश्वसनीयता की मिसाल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.