मौसम का अनुमान ब्लाक स्तर पर जारी होगा

( 5628 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 19 07:04

मौसम का अनुमान ब्लाक स्तर पर जारी होगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 2020 तक देश के 660 जिलों के सभी 6,500 ब्लाकों के पर मौसम का पूर्वानुमान जारी करने की क्षमता स्थापित करने की परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है।इससे 9.5 करोड़ किसानों को मौसम की अनिश्चितताओं की मार से निपटने में मदद मिलेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह बात कही। विभाग ने कहा कि मौसम पूर्वानुमानों को और सटीक बनाना और कृषि मौसम परामर्श सेवाओं (एएएस) को अधिक उपयोगी बनाना सबसे चुनौती भरा काम होगा। वर्तमान में , मौसम विभाग जिला आधार पर परामर्श जारी करता है। 2018 में उसने मौसन पूर्वानुमान और एएएस सेवाओं का विस्तार ब्लाक स्तर तक करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ समझौता किया। फिक्की के एक कार्यक्रम से इतर आईएमडी के उप महानिदेशक एसडी अत्री ने बताया, ‘‘आईसीएआर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद इस दिशा में काफी काम किया गया है। काम तेज गति से चल रहा है। हम लोगों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि 200 ब्लाक में पायलट अध्ययन चल रहा है। हमारा लक्ष्य 2020 तक 660 जिलों के 6,500 ब्लाकों को कवर करने का है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.