शिव थापा ने लगातार चौथा पदक पक्का किया

( 9476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 19 07:04

शिव थापा ने लगातार चौथा पदक पक्का किया

बैंकाक । शिव थापा मंगलवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत के लिए एक और पदक पक्का करने के साथ इस प्रतियोगिता में लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए। वहीं अनुभवी एल. सरिता देवी (60 किग्रा) लगभग एक दशक में पहली बार इसके सेमीफाइनल में पहुंची। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले असम के 25 साल इस खिलाड़ी ने लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड के रुजाकर्न जुनत्रोंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। भारत के कुल आठ मुक्केबाज (चार महिला और चार पुरु ष) क्वार्टर फाइनल्स में जीत दर्ज करके पदक दौर में जगह बनाने में सफल रहे। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) ने पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की नजीम कीजाबे को हराया। थापा के अलावा पुरु ष वर्ग में सतीश कुमार (91 किग्रासे अधिक), आशीष कुमार (75 किग्रा) और आशीष (69 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.