फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके अपूर्वी, अंजुम

( 5306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 19 07:04

फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके अपूर्वी, अंजुम

बीजिंग  । शानदार फार्म में चल रही भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के एक और फाइनल में पहुंच कर पदक जीतने से चूक गई। फाइनल में अपूर्वी 0.1 अंक से कांस्य पदक चूक गई और चौथे स्थान पर रही।राइफल/पिस्टल विश्व कप प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार स्कोर के साथ दोनों निशानेबाजों ने फाइनल में जगह पक्की की। विश्व रिकार्डधारी अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 60 निशाने के बाद 630.9 के स्कोर के साथ शीर्ष पर थी जबकि अंजुम 629.4 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी। इस प्रतियोगिता में 107 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। रूस की यूलिया कारिमोवा ने फाइनल्स में 251.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण, कोरिया की इयुंजी क्वोन 250.2 अंक के साथ रजत जबकि कोरिया की ही केयूम जिह्योन ने कांस्य पदक हासिल किया।दिन के अन्य मुकाबलों में पुरु ष के 50 मीटर राइफल री पोजिशन स्पर्धा के एलिमिनेशन दौर में चैन सिंह 1169 और पारूल कुमार 1168 के स्कोर के साथ 16वें और 18वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। एलिमिनेशन के दूसरे मुकाबले में संजीव राजपूत 1171 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.