हरियाणा अकादमी जीती

( 2787 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 19 07:04

हरियाणा अकादमी जीती

नई दिल्ली  । मध्यम तेज गति के गेंदबाज रौनक डबास की घातक गेंदबाजी (7.4-0-30-4) और सुमित वर्मा की एक और बेहतरीन पारी (82 नाबाद, एक छक्का, छह चौके, 84 गेंद) के दम पर हरियाणा क्रि केट अकादमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रि केट टूर्नामेंट में हरि सिंह क्रि केट अकादमी को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर हरि सिंह क्रि केट अकादमी की पूरी टीम रौनक डबास और बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज अखिल कुहार (7-1-14-3) की घातक गेंदबाजी के चलते 37.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। सोनू राठी ने दो छक्कों व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए। जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा क्रि केट अकादमी की शुरुआत खराब रही। लेकिन रोहित शर्मा (43) ने पिछले मैच के हीरो सुमित वर्मा के साथ मिलकर न केवल 78 रन की साझेदारी कर पारी संभाली। सुमित वर्मा ने दिग्विजय रांगी (18 नाबाद) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 38 रन की साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। मुख्य अतिथि विमल मोहन ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौनक डबास को प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.