कानपुर में स्माइल ऑन व्हील्स

( 7427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 19 04:04

कानपुर में स्माइल ऑन व्हील्स

हिन्दुस्तान जिंक, जावर माइन्स और स्माइल फाऊण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्माईल ऑन व्हील्स द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार दूसरे सोमवार को जावर पंचायत के कानुपर गांव में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। मोबाइल वेन द्वारा सर्वप्रथम, खुशी परियोजना में सम्मिलित नंदघर के उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, काउन्सलिंग के बाद दवाइयाँ दी। तत्पश्चात् स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच और मेडिकेशन किया। स्माईल ऑन व्हील्स हर दूसरे और चोथे सोमवार को कानपुर में पहुंचती है। गांव नया खेडा के ९ ग्रामीणों को जो रेफर किये गए थे, उनकी विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच करवाई गई ।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर २०१८ को आरम्भ की गई स्माईल ऑन व्हील्स परियोजना के तहत मार्च २०१९ तक आस-पास के २८ गांवो के ८४३९ ग्रामीणों को आंगनवाडी के २५१८ बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया है। २६९ चिन्हित ग्रामीणों की पेथोलोजी जांच कर ७२ ग्रामीणो को रेफर किया गया है। ६४ महिलाओं को। एनसी एवं ९ को पीएनसी सेवाऍं प्रदान की गई है। ४४४ ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता एवं मेन्स्ट्रुअल हाईजिन पर जानकारी देकर जागरूक किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.