नानी सीजन 2 नन्हें बच्चों को लुभाएगा

( 5190 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 19 11:04

लंदन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की स्टूडेंट रह चुकी किरण अग्रवाल ने अब मनोरंजन जगत की तरफ कदम रखा है। प्रोड्यूसर और कंटेंट मेकर के तौर पर अब उन्होंने यूट्यूब चैनल पर अपनी पहचान कायम कर ली है। भारतीय संस्कृति और रिवाजों पर आधारित उनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं और अब यूट्यूब पर दिखलाई जा रही है उनकी दिलचस्प एनिमेशन सीरीज सबक देगी नानी। किरण अग्रवाल कहती हैं कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम बच्चों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं इसलिए मैंने मनोरंजन से भरपूर सबक देगी नानी की कल्पना की और वोका-र्वल्ड ऑफ किरण अग्रवाल नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया। हम इसमें सिर्फ क्वालिटी वाले वीडियोज दिखाना चाहते हैं जिससे बच्चों का मनोरंजन भी हो और वे कुछ सीखते भी रहें। इसी विास के साथ हमने पिछले साल सबक देगी नानी सीजन 1 बनाया, जो बच्चों में लोकप्रिय हुआ। इससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमने ठान लिया कि वेब स्पेस में बच्चों के लिए कुछ और भी बनाएं क्योंकि वेब स्पेस हमें विश्व के हर घर में ले जा सकता है। किरण कहती हैं कि अब हम सबक देगी नानी सीजन 2 के साथ आ रहे हैं, जो पहले सीजन के मुकाबले बड़ा और रोमांचक है। सीजन 2 हिंदी और अंग्रेजी में होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.