सेंसेक्स 495 अंक लुढ़का

( 3841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 19 11:04

 सेंसेक्स 495 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार गिरावट आई। कच्चे तेल के कारण वृहत आर्थिक चिंता बढ़ने से बीएसई का सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क गया। एनएसई के निफ्टी में 158 अंक टूट गया। इस रिपोर्ट के बाद वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिका ने पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त करेगी। बाजार में आज की गिरावट से निवेशकों के 1.92 लाख करोड़ रपए डूब गए।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.10 अंक यानी 1.26 फीसद लुढ़क कर 38,645.18 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 158.35 अंक यानी 1.35 फीसद की गिरावट के साथ 11,594.45 अंक पर आ गया। ईरान पाबंदी पर रिपोर्ट के बाद नियंतण्र मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.56 फीसद उछल कर कई महीनों के उच्च स्तर 73.81 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 28 पैसे टूटकर 69.63 पर चला गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.