क्वार्टर फाइनल में पांच भारतीय मुक्केबाज

( 3251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 19 06:04

क्वार्टर फाइनल में पांच भारतीय मुक्केबाज

बैंकाक  । शिव थापा पुरु षों के 60 किग्राभार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चौथा पदक जीतने से अब केवल एक कदम दूर रह गए हैं जबकि उनके अलावा चार अन्य भारतीयों ने भी रविवार को यहां अंतिम आठ में जगह बना ली। थापा ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए किर्गिस्तान के सेइतबेक उलू को 4-1 से हराया।एशियाई चैंपियनशिप में चार स्वर्ण जीत चुकीं सरिता देवी इस टूर्नामेंट में अपने छठे पदक की की कवायद में हैं। इस 37 साल की मुक्केबाज ने कोरिया की गोवान सुजिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रेफरी ने राउंड-3 में यह मुकाबला रोक दिया क्योंकि सरिता अपनी प्रतिद्वंद्वी पर काफी हावी हो रही थीं। इसी तरह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघल ने भी अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया। अमित ने ताइवान के तू पो वेई को 5-0 से हराते हुए 52 किग्रावर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाई। स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीतकर इस सत्र की धमाकेदार शुरुआत करने वाले पंघल इस मुकाबले में शानदार लय में दिखे और अपने प्रतिद्वंद्वी को एक बार भी हावी होने का मौका नहीं दिया। अगले दौर में अमित का सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबाई दुस्मातोव से होगा।ाूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) ने भी आसान जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.