जेरेमी ने तोड़ा रिकॉर्ड

( 5428 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 19 06:04

जेरेमी ने तोड़ा रिकॉर्ड

निंगबो । पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई जबकि युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा रविवार को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करके अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे। जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने तीन में से दो प्रयास में 130 और 134 किलो वजन उठाया। पिछला रिकॉर्ड भी उनके ही नाम था जब उन्होंने इस साल 131 किलो वजन उठाया था।जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन दो सफल प्रयासों (157 और 163 किलो) में उठाया। उन्होंने कजाकिस्तान के साइखान तेइसुयेव का 161 किलो का रिकार्ड तोड़ा। जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन उठाया और वह पाकिस्तान के ताल्हा तालिब से पीछे रहे जिन्होंने 304 किलो वजन उठाया था। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग भी है जिसके अंक टोक्यो ओलंपिक 2020 की आखिरी रैंकिंग के वक्त गिने जाएंगे। पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई। मीराबाई ने स्नैच में 86 किलो वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 113 किलो वजन उठाया। उन्होंने कुल 199 किलो वजन उठाया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 192 किलो था जो उन्होंने फरवरी में एजीएटी कप में उठाया था।चीन की झांग रोंग ने 199 किलो वजन उठाया लेकिन नए नियम के तहत कांस्य पदक उन्हें मिला। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.