विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 को विविध आयोजन

( 6879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 19 05:04

विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 को विविध आयोजन

उदयपुर / जिला पर्यावरण समिति द्वारा ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर 22 अप्रेल को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उप वन संरक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जन चेतना जागृति के उद्देश्य से प्रातः शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा “रन फाॅर अर्थ“ थीम पर रैली का आयोजन होगा। जागरूकता रैली एवं पर्यावरण चेतना रथ को सोमवार प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी एवं मुख्य वन संरक्षक आई.पी.एस. मथारू गुलाब बाग के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली गुलाब बाग के मुख्य द्वार से रवाना होकर सूरजपोल, अस्थल मंदिर, राजस्थान महिला विद्यालय एवं कालाजी-गोराजी होते हुए गुलाब बाग के हाथीवाला पार्क में प्रातः 09.30 बजे आकर सम्पन्न होगी।

इस अवसर पर फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी, ईन्टाली उदयपुर के निदेशक ललित नारायण आमेटा द्वारा तैयार किये गये पर्यावरण जागरूकता मोबाईल वेन के माध्यम से पर्यावरण के प्रचार-प्रसार, स्वच्छ भारत अभियान, अधिक से अधिक पौधारोपण एवं पृथ्वी को बचाने हेतु आमजन, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमीयों, नागरिकों द्वारा हरियाली को बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार की जानकारी दी जायेगी। जिसका मुख्य उद्येश्य उदयपुर की पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पर्यावरण को बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। इसके तहत 22 अप्रेल को उदयपुर शहर, गिर्वा व बड़गांव, 23 को गोगुन्दा व देवला, 24 को मावली व फतहनगर व 25 को वल्लभनगर व मेनार व 26अप्रेल को ईटाली क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रदर्शनी

रैली स्थल पर वनमण्डल उदयपुर (उŸार) द्वारा पर्यावरण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, औषधीय पौधंे के बारे में प्रदर्शनी लगायी जाकर वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग,पृथ्वी पर हरियाली में लगातार कमी एवं विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वर्ष 2019 की थीम ष्(पृथ्वी पर प्रजातियांे का संरक्षण)ष् की जानकारी आमजन, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमियों को दी जायेगी।  

ट्री-थैरेपी (वृक्षों से चिकित्सा)

इस अवसर पर आमजन, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमीयों द्वारा वृक्षों से चिकित्सा की क्रियाएं (शांत वन में नंगे पैर पैदल चलना, प्राकृतिक आवास को सुनना, गंध व हवा को महसूस करना, वृक्षों को बाहों में लेकर कम्पन्न महसूस करना, नीचे बैठकर निद्रा लेना) की जायेगी।  गुलाबबाग के अंदर जीम के पास पितृ वन में बडे़ पौधांे का पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। रैली समापन के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमियों को अतिथियांे द्वारा पर्यावरण एवं पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.