प्रमुख सचिव, ऊर्जा की अध्यक्षता में मतदान के दौरान विद्युत आपूर्ति दिशा-निर्देश

( 5401 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 19 04:04

प्रमुख सचिव, ऊर्जा की अध्यक्षता में मतदान के दौरान विद्युत आपूर्ति दिशा-निर्देश

अजमेर । प्रमुख सचिव, ऊर्जा की अध्यक्षता में हुई विडियो कॉन्फ्रेंस में तीनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में चल रहे तूफान के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने और जो नुकसान हुआ है उसको जल्द से जल्द दुरूस्त करके विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए। पिछले कुछ दिनों से डिस्कॉम क्षैत्र में जो भारी तुफान आ रहे हैं उस वजह से विद्युत लाईन, ट्रांसफॉर्मर और जो पोल का नुकसान हुआ है उनको तुरन्त बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। ३३ केवी और ११ केवी फीडर जिन पर भारी मात्रा में तूफान से क्षति हुई है और कोई पावर ट्रांसफॉर्मर यदि क्षतिग्रस्त हुआ है तो तुरन्त उसको बदलकर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाए। ज्ञच्प् को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए, जिसके अंतर्गत बताया गया कि भविष्य में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ।ब्त् और पदोन्नति उसी के द्वारा निर्धारित होंगी। के.पी.आई. का प्रजेंटेशन के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और किस प्रकार उनके अंकों की गणना होगी।

 

    प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि चुनाव के दौरान विद्युत आपूर्ति की निर्बाध आपूर्ति और बहाली के लिए भी प्रबंध निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। मतदान केन्द्रों की सूची जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन हैं तो उनको जांच कर सुनिश्चित कर लें की आपूर्ति सही है कि नहीं, अगर किसी मतदान केंद्र पर विद्युत आपूर्ति की समस्या है तो तुरंत दुरूस्त करें, जिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन नहीं है उनका कनेक्शन का आवेदन प्राप्त होने के तुरन्त बाद अस्थायी विद्युत कनेक्शन देकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए, जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी उसके लिए जिम्मेदार होगा और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। अतः मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.