विरोध में स्टेशन क्षेत्र का बाजार बंद

( 8252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 08:04

राकेश सोरल की गैस एजेन्सी पर हमला

विरोध में स्टेशन क्षेत्र का बाजार बंद

कोटा(के डी अब्बासी)  । भीम मंडी थाना क्षेत्र में स्थित सोरल गैस एजेंसी पर आज कुन्हाड़ी के दो जनो ने सोरल गैस एजेंसी में घुसकर कम्पुटरो को निचे फेंक दिया और वहा काम कर रही महिला कर्मियो के साथ बदतमीजी की और उनके मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बाद में वंहा से फरार हो गए। जब घटना की जानकारी कोंग्रेस नेता राकेश सोरल को मिली वह एजेंसी पर पहुंचे और प्रकरण की सारी जानकारी ली।इस घटना की जानकारी जब कोंग्रेस नेताओ को मिली वह सब भीम मंडी थाने पहुंचे और थाने में धरने पर बैठ गए और 

आरोपियो को पकड़कर थाने के लॉकअप में बन्द करने की मांग पर अड़ गए।   कोंग्रेस नेताओ और कार्यकरता ने थाने के परिसर में लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया बाद में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़कर थाने के लॉकअप में बन्द किया तब जाकर थाने में चल रहा धरना खत्म हुआ। नेताओ का आरोप पुलिस आरोपियों को बंद करने के स्थान पर राजी नामे का दबाव बना रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की तरफ एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाने पहुंचने वालो में मोहम्मद हुसेन मोहमद,रविन्द्र त्यागी,राजेन्द्र सांखला, विष्णु मेवाड़, मोहमद सहित कोंग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्त्ता शामिल थे। धरने को देखते हुए पुलीस के आला अफसर भीम मंडी थाने पर मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.