प्रेक्षक श्री राणा ने झांझरी बोर्डर का मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण

( 4673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 08:04

प्रेक्षक श्री राणा ने झांझरी बोर्डर का मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण

उदयपुर / भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा क्षेत्र उदयपुर-19 के लिए नियुक्त प्रेक्षक राजेश सिंह राणा (आईएएस) ने मंगलवार को 151-खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। प्रेक्षक ने गुजरात राज्य की सीमा से सटे झांझरी बोर्डर का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा गुजरात के पुलिस अधिकारी बी.पी.दास से बोर्डर की गतिविधियों की जानकारी ली।

इस अवसर पर उन्होंने वहां सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपखंड अधिकारी) खेरवाडा राजीव द्विवेदी से मतदान केंद्र, न्यूनतम सुविधाएं विशेषकर छाया, पानी, बिजली, क्रीटीकल एवं वनरलेबल बूथ, लिकर शोप, सी वीजिल, शिकायत पंजिका, कम्युनिकेशन प्लान, स्वीप एक्टीविटी की जानकारी प्राप्त की। लौटते हुए उन्होंने मतदान केन्द्र संख्या 109 झांझरी एवं 118 पाटिया का अवलोकन किया तथा झांझरी बूथ को आदर्श बूथ बनाने के निर्देश दिये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.