*सीएमएचओ ने किया दो सीएचसी व तीन पीएचसी का निरीक्षण*

( 2911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 06:04

*सीएमएचओ ने किया दो सीएचसी व तीन पीएचसी का निरीक्षण*
कोटा  । जिले में आगामी 22 से 26 अप्रेल के दौरान राज्य स्तरीय टीमों द्वारा होने वाले अस्पतालों के निरीक्षण से पूर्व प्री प्लानिंग निरीक्षण के लिए सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, आरसीएचओ व डीपीएम की जिला स्तरीय टीमे गठित कर अस्पतालों के अस्पतालों में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं चैक करने के लिए निरीक्षण किये जा रहें हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर व डीपीएम नरेन्द्र वर्मा ने सीएचसी चेचट व रामंगजमण्डी तथा पीएचसी दरा, खैराबाद व मोड़क गांव का निरीक्षण कर अस्पतालोें के हालात चैक किये। सीएचसी चेचट में इलैक्ट्रिक वॉयर खुले हुए थे, एक्स-रे रूम का वॉश बेसिन गंदा मिला तथा स्टाफ ने गले में आडी कार्ड भी नही पहना हुआ था। इस पर उन्हे सुधार के निर्देश दिए। रामगंजमण्डी सीएचसी के लेबर रूम को कोटा के जेके लोन चिकित्सालय की तर्ज पर मॉड्यूलर बनाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिए। दरा पीएचसी में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक नही पाई गई। 
    सीएमएचओ डॉ तंवर ने बताया कि विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई, निःशुल्क दवाई तथा निःशुल्क जांच सेवाओं की उपलब्धता में व्यापक स्तर पर सुधार के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए है। इसके लिये राज्य स्तर से जिलावार अधिकारियों की टीम तैयार की गयी है, जो अगले पांच दिन जिला अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन व्यवस्थायों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी। इसके बाद 22 अप्रेल से 26 अप्रेल के मध्य राज्य स्तरीय टीमें इन संस्थानों में साफ सफाई, निशुल्क दवा व निशुल्क जांचो की उपलब्धता का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगी। यह टीमें संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, कचरा निस्तारण, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर आदि की भी जांच करेंगी। 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.