गिट्स के १९ विद्यार्थियों का प्रमुख मेनुफेक्चरिंग कम्पनी पेसिफिक इण्डस्ट्रीज लिमिटेड में चयन

( 5298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 06:04

गिट्स के १९ विद्यार्थियों का प्रमुख मेनुफेक्चरिंग कम्पनी पेसिफिक इण्डस्ट्रीज लिमिटेड में चयन

गीतांजली इन्स्टिीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा इन्जिनियरिंग के १९ विद्यार्थियों का चयन पेसिफिक इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ग्रेजुएट इन्जिनियरिंग ट्रेनी के पद पर चयन हुआ।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने यह बताया कि पेसिफिक इण्डस्ट्रीज १९८९ से क्वाटर्स, ग्रेनाइट, मार्बल, टाइल्स व सिरेमिक आदि के क्षेत्र में विष्व के ४० देषों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कम्पनी से आए कम्पनी आँफिसियल श्री बी.वी. रमना (प्लांट हेड) व एच. आर. मैनेजर श्री ललित चौघरी सर्वप्रथम पी.पी.टी. के माध्यम से कम्पनी प्रोफाइल व जॉब प्राफाइल के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उसके पश्चात् तकनीकी एवं एच.आर. इन्टरव्यू के माध्यम से मैकेनिकल इन्जिनियरिंग के निषान मालवीय, राहुल पांचाल, यषपाल सिंह राणावत, फराज अंसारी, विनय कुमार यादव, षुभम् ओझा, अंकुर श्रीमाली, प्रीतम ंसह राणावत, मुकेष खटीक, जगदीष चन्द्र खटीक इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग के दीपक सिंह झाला, विक्रम सिंह कितावत, नरेष कुंमार भाँड, हॉषांग भंभानी इलेक्ट्रिाॅनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रान्च के ईष्वर कुमार, रोहन षर्मा, इषिता सोमानी ऑटोमोबाइल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के षुभम् मेनारिया व विकास सालवी का चयन ग्रेजुएट इन्जिनियरिंग ट्रेनी के पद पर किया।

संस्थान के निदेषक डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने चयनित विद्यार्थी के सवर्णिम भविश्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.