दिव्यांगजनों ने आकर्षक प्रस्तुतिया देकर किया मतदान के लिए प्रेरित

( 11452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 05:04

दिव्यांगजनों ने आकर्षक प्रस्तुतिया देकर किया मतदान के लिए प्रेरित

 उदयपुर / लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर आमजनों के साथ दिव्यांगजनों में भी खासा उत्साह दिख रहा है। इसके तहत दिव्यांगजन जहां स्वयं मताधिकार के प्रयोग को लेकर प्रतिबद्ध दिख रहे है वहीं वे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे है। इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों की ओर से प्रस्तुत व्हील चेयर नृत्य, मतदान के लिए प्रेरित करता संगीत, योग नृत्य, लघु नाटिका सहित विभिन्न प्रस्तुतियों ने जहां कार्यक्रम का समा बांधा वहीं हर एक प्रस्तुति मतदान के प्रति अपना कर्तव्य निभाने को प्रेरित कर रही थी।

यह नजारा था जिला प्रशासन, दिव्यांगजन प्रकोष्ठ, उदयपुर एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान सभागार बड़ी में आयोजित दिव्यांगजन सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चैधरी, प्रभारी दिव्यांगजन प्रकोष्ठ अंजलि राजोरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से उपनिदेशक गिरीश भटनागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष राठौड, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कल्पित शर्मा, दिशा भार्गव एवं ममता जाखड़ तथा नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव एवं प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे।

आयोजन के दौरान दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दी। जिनमें स्थानीय संस्थान के योगेश द्वारा व्हील चेयर नृत्य, प्रज्ञा चक्षु संस्थान की ओर से संगीत “वोट देवा चालां“ एवं भगवान सिंह द्वारा आकाशवाणी की तर्ज पर मतदाता जागरूकता संदेश प्रेषण, बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा योगा नृत्य “एक तेरा सांचा नाम“एवं मतदाता जागरूकता पर लघु नाटिका तथा प्रयास संस्थान की ओर से मानसिक विमंदित छात्रों की ओर से एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी दिव्यांगजन प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान करने एवं उनके द्वारा अन्य को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का संदेश प्रदान किया गया। आभार उपनिदेशक गिरीश भटनागर ने व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.