दो एनीमेशन प्रोग्राम का हुआ समापन

( 12281 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 05:04

छात्र नई तकनीक का अधिक से अधिक करे इस्तेमाल - प्रो. जॉनी

दो एनीमेशन प्रोग्राम का हुआ समापन

उदयपुर  / राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर एण्ड आई टी विभाग एवं एरीटा एनीमेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आईटी सभागार में दो दिवसीय एनीमेशन एण्ड ग्राफिक्स प्रोग्राम का मंगलवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विवि के प्रो. एनएन जॉनी, एरीटा एनीमेशन के डायरेक्टर रोबिन खेतान, अध्यक्षता निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने की। समारोह में दो दिवसीय प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रो. जानी ने कहा कि छात्र नई तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर वर्तमान दौर में अपने आप को बनाये रखने में महत्ती भूमिका अदा कर सकता। छात्र इसका उपयोेग रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम शुरू कर अन्य को भी रेाजगार दे सकते हैं संचालन डॉ. भारत सिंह देवडा ने किया जबकि आभार डॉ. दिनेश श्रीमाली दिया। इस अवसर पर डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रियंका सोनी, दुर्गाशंकर सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.