जगदीश का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया

( 10540 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 05:04

जगदीश का  ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया

 अरब सागर रिले के रूप में पार करने के बाद लिम्का बुक में दूसरी बार अपना नाम दर्ज कराने के बाद जगदीश पहली बार केलवा के छोटे से कस्बे भादवा का सेजा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया

  जगदीश के भाई पुष्कर ने बताया की जगदीश और उनकी टीम ने 11 अप्रैल रात 3:30 बजे से पांच राज्यों के 6 सदस्य की टीम "सी वॉरियर्स" के साथ मिलकर 9 घंटे 8 मिनट 39 सेकंड में रायगढ़ के धरमतल से लेकर सीएसटी मुम्बई स्टेशन के पास "भाऊ बंदर" तक की 40 किलोमीटर की दूरी तय की थी और जगदीश इस साल अगस्त में अमेरिका जाएगा, स्वागत करने वालों में जगदीश के माता पिता खुमान जी तेली और नारायणी बाई साथ ही उनके चाचा तुलसीराम जी वक्ति राम जी चाचा के लड़के रूपलाल नंदकिशोर और गांव के सोहन लाल तेली बद्रीलाल तेली दिनेश तेली गोवर्धन तेली नारायण तेली तारु लाल तेली जगदीश के दोनों भाई पुष्कर तेली और रोशन लाल तेली साथ ही महिलाओं में उमा पारसी ले ली भाई डाली बाई मोहनी बाई चांदी भाई पानी भाई नर्मदा आदि लोग मौजूद थे स्वागत समारोह में स्कूली बच्चों का जोश देखने लायक था और सभी बच्चों ने भी कहा कि हम भी बड़े होकर कुछ ऐसा ही काम करेंगे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.