जयपुर की 9 वर्षीय बेटी जीविशा गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चांदी

( 10173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 05:04

जयपुर की 9 वर्षीय बेटी जीविशा गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चांदी

जयपुर के हरमाड़ा में मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस के संस्थापक अमित गुप्ता द्वारा बताया गया कि  उनकी 9 वर्ष की बेटी जीविशा गुप्ता  का चयन नेपाल में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हो गया था। अमित गुप्ता के अनुसार 11 अप्रैल 2019 से 14 अप्रैल 2019 तक हुए अंतरराष्ट्रीय खेल में उनकी बेटी जीविशा गुप्ता 100 मीटर की दौड़ में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देते हुए चांदी का पदक प्राप्त किया। जीविशा गुप्ता का चयन इंडो- नेपाल खेल महाकुंभ 2019 के अंतर्गत हुआ था और दशरथ रंगशाला स्टेडियम, काटमांडू, नेपाल में अपना प्रदर्शन किया । जीविशा गुप्ता पहले भी राष्ट्रीय खेलों में अपना प्रदर्शन कर चुकी हैं और उन्होंने हरमाड़ा क्षेत्र का नाम रोशन करने लगी है। जीविशा गुप्ता अपने पिताजी के साथ निरंतर अभ्यास करती रहती है और उनकी कोशिश रहती है कि वह अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन निरंतर करती रहे। जीविशा गुप्ता ने बताया कि वे आने वाले समय में अपने देश भारत के लिए अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन कर नाम ऊंचा करेंगी। अमित गुप्ता द्वारा किए जाने वाले इस तरह के आयोजन से हरमाड़ा क्षेत्र में रह रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ रहा है और खेलों के प्रति नौजवान आगे आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी अमित गुप्ता के साथ निरंतर अभ्यास करते रहते हैं और हरमाड़ा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना प्रदर्शन करते रहते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.