प्रवासी अग्रवाल युवा मण्डल ने एम.बी. अस्पताल में वितरीत की निःशुल्क राम खिचडी एवं छाछ

( 6459 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 05:04

एम.बी. अस्पताल में प्रवासी अग्रवाल युवा मण्डल ने निःशुल्क पुलाव एवं छाछ का किया वितरण

प्रवासी अग्रवाल युवा मण्डल ने एम.बी. अस्पताल में वितरीत की निःशुल्क राम खिचडी एवं छाछ

उदयपुर । प्रवासी अगगवाल समाज समिति के युवा प्रकोष्ठ प्रवासी अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा रामनवमी के अवसर पर महाराणा भुपाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों तथा इमरजेसी के बाहर प्रांगण में काउन्टर लगाकर हजारों मरीजों एवं उनके परिजनों को सांय ६ बजे से २ क्विंटल राम खिचडी (नमकीन पुलाव) तथा शीतल छाछ का निःशुल्क वितरण किया गया। समाज जन द्वारा उनकी कुशलक्षेम पूछ शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की गयी।

समाज के प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि इमरजेसी के बाहर स्थित राडाजी देवता स्थल पर उनकी तथा महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना स्तृती नैवेध भोग लगाकर युवा मण्डल अध्यक्ष सृष्टी गर्ग, सचिव शुभम् गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री कनिका अग्रवाल, पदाधिकारी निशान्त अग्रवाल, लवी गुप्ता, जयेश बसंल, शिवाली अग्रवाल, अवनीता अग्रवाल, लव कुमार तथा उनकी टीम ने वार्डों में जाकर तथा बाहर उपस्थित भारी जन समुदाय रोगियों के परिवारजन तथा रोगियों को स्वादिष्ट नमकीन पुलाव एवं छाछ का निःशुल्क वितरण किया।

इससे पूर्व प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की मूल ईकाई अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, संरक्षक महेश दत्त गर्ग एवं नारायण अग्रवाल, महिला सचिव रमा मित्तल पदाधिकारी ओम अग्रवाल (राजश्री), निशान्त अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महिला पदाधिकारी सुधा अग्रवाल, मधु गर्ग आदि ने युवा मण्डल पदाधिकारियों का इस नेक कार्य को सूचारू रूप देने पर धन्यवाद आभार प्रदर्शित कहते हुये उनका सम्मान किया।

उल्लेखनीय है कि प्रवासी अग्रवाल युवा मण्डल अपनी स्थापना से ही प्रतिवर्ष दशहरा पर्व पर एवं नवरात्रि में भण्डारी दर्शक मण्डप पर शीतल जल की प्याऊ स्थापित कर हजारों आगन्तुको की जल सेवा करता आ रहा है एवं इस नवरात्रि पर यह नयन प्रकल्प शुभारम्भ किया है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.