‘मतदान जागरुकता सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम’ आयोजित

( 4616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 04:04

‘मतदान जागरुकता सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम’ आयोजित

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने की अपील को लेकर ‘मतदान जागरुकता सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी, पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी और संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि 2॰11 की जनगणना के मुताबिक, राजस्थान में 16 लाख दिव्यांग हैं। इनमें से 5 लाख 25 हजार मतदाता वोटर लिस्ट में पंजीकृत हैं। इसीलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए आम मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने की पुरजोर कोशिश की गई है। कार्यक्रम में विशेषतौर से उपस्थित हुई जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी ने दिव्यांग बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों और नारायण सेवा संस्थान में मतदान जागरुकता सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की प्रशंसा की। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मूक बधिर दिव्यांगों ने ‘जागो मतदाता जागो’ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही दिव्यांगों ने डांस, योगा डांस और सूर्य नमस्कार के जरिए वोट डालने की अपील की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.