सतरंगी सप्ताह 20 से, मतदाता जागरूकता के लिए होंगे विविध आयोजन

( 13323 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 04:04

सतरंगी सप्ताह 20 से, मतदाता जागरूकता के लिए होंगे विविध आयोजन

उदयपुर / निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा आमचुनाव 2019 के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए आयोलित स्वीप गतिविधियों के तहत “सतरंगी सप्ताह“आयोजन 20 अप्रेल से 26 अप्रेल तक किया जाएगा।

स्वीप के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 20 अप्रेल को दीपदान, 21 को बैण्ड वादन, 22 को वोट बारात, 23 को महिला मार्च, 24 को मानव श्रृंखला, 25को ट्राईसाइकिल रैली व 26 को वोट मैराथन का आयोजन होगा। इस साप्ताहिक आयोजन के तहत दीपदान का स्लोगन ‘हम भी वोट करेंगे-हम भी गर्व करेंगे‘, बैण्ड वादन का स्लोगन ‘लालच पर होगी चोट व सोच समझ कर करेंगे वोट‘, वोट बारात का स्लोगन ‘हम भी नाचेंगे, गाएंगे व वोट डालकर आएंगे‘, महिला मार्च का स्लोगन ‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी‘, मानव श्रृंखला का स्लोगन ‘जिम्मेदारी का एहसास है, वोट डालने को तैयार है‘, ट्राइसाइकिल रैली का स्लोगन ‘अधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे‘ तथा वोट मैराथन का स्लोगन ‘अंगूली पर निशान,राष्ट्र के नाम‘ रखा गया है। इन समस्त गतिवधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.