उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

( 3211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 04:04

उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

 उदयपुर / झाड़ोल क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार मुनीर खां सेन्टर कोल्यारी बी की शिकायत पर रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान वहां कुल477.31 क्वि. गेहूं तथा 96 लीटर केरोसीन स्टाॅक के मुकाबले कम पाया गया। जिला रसद अधिकारी एम.एल.चैहान ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर गेहूं वितरण नहीं करने, जांच के दौरान स्टाॅक के मुकाबले गेहंू कम मिलने के कारण दुकानदार के विरूद्ध पुलिस थाना फलासिया में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.