मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर मिलेगी आधारभूत सुविधाएँ

( 5556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 04:04

छाया व पेयजल की व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश

 मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर मिलेगी आधारभूत सुविधाएँ

 बांसवाड़ा / लोकसभा आम चुनाव 2019 के मतदान दिवस 29 अप्रेल को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं विशेष रूप से ‘छाया एवं पेयजल की व्यवस्था’ सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी सेक्टर अधिकारियों से इस संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उनके अधीन आने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर छाया व पेयजल की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर यदि मतदाताओं की लम्बी कतार लगती है तो कतार के रास्ते के ऊपर भी छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही लम्बी कतार होने पर मतदान केन्द्र पर शेड की उचित व्यवस्था की जाए ताकि मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में बैठकर प्रतिक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से भी उच्चाधिकारियों द्वारा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर छाया व पानी की व्यवस्था के संबंध में जांच करेंगे ताकि मतदान दिवस पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.