मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांगजन रेली

( 9136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 19 04:04

मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांगजन रेली

चित्तौडगढ । लोकसभा आम चुनाव २०१९ में स्वीप के तहत  निम्बाहेडा में मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांगजन रेली निकाली गई।

रेली  को सहायक रिटर्निग अधिकारी फज शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर के लोगों को मतदान दिवस २९ अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने का सन्देश देने के लिए उपखण्ड कार्यालय से रवाना किया।

रेली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई अशोक वाटिका दशहरा मैदान पहुँची जहा सभी दिव्यांगजनों को मतदान सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। पुरी रेली के दौरान दिव्यांगजनो मे काफी उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला सहप्रभारी स्वीप एवं सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जे.पी.चावरिया, सहायक व्यय पर्यवेक्षक एस.पी.तंवर, नोडल प्रभारी स्वीप एवं विकास अधिकारी कैलाश चन्द्र बसेर, विकास अधिकारी छोटीसादडी मोहित दवे, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जीनगर, नगर पालिका अधीशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, उपकोषाधिकारी कैलाश भराडीया, सहायक प्रभारी गणेश लाल शर्मा, नोडल प्रभारी शहरी क्षेत्र अनिल झंवर एवं मेवाड विकलागं सेवा संस्थान ब्लॉक ईकाई निम्बाहेडा के पूरण शर्मा दीपिका जैन, मो.शाबीर हुस्सैन, मो.जावेद, भगवती लाल सुथार, सुशील जैन दिनेश मराठा, प्रेम प्रकाश गोस्वामी, वरदीचन्द जी, कैलाश धाकड, कैलाश कुमावत, रामकरण पाटीदार, मोहन गाडरी एवं सुनिल रावत उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.