माइक्रोसाफ्ट ने किया आगाह साइबर अटैक के प्रति

( 5544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 08:04

माइक्रोसाफ्ट ने किया आगाह साइबर अटैक के प्रति

माइक्रोसाफ्ट ने अपने कुछ वेब मेल उपयोगकर्ताओं को संभावित हैकर हमले को लेकर आगाह किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स गैरकानूनी रूप से उपयोगकर्ताओं के मेल अकाउंट्स को हैक कर सकते हैं।शनिवार को माइक्रोसाफ्ट ने एक ईमेल अधिसूचना के जरिए अपने प्रभावित उपयोगकर्ताओं को कहा कि उसे कुछ उपयोगकर्ताओं के वेब आधारित ई-मेल अकाउंट्स साइबर अपराधियों द्वारा अनधिकृत एसेस किए जाने की जानकारी मिली है। कम्पनी ने कहा है कि अनधिकृत एक्सेस के जरिए अनधिकृत पार्टी माइक्रोसाफ्ट उपयोगकर्ता के अकाउंट्स, ई-मेल एड्रेस, फोल्डर का नाम, ई-मेल सब्जेक्ट लाईन जैसी जानकारियां चोरी कर सकती है।कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से लॉगईन पार्सवड बदलने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘‘‘इस असुविधा के लिए माइक्रोसॉफ्ट शर्मिदा है।’ 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.